उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है, जिससे पारे में वृद्धि होने लगी है। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से एक-दो डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया है। जबकि, न्यूनतम पारा सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक नीचे है। जिससे सुबह-शाम मौसम सुहावना है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडरा रहे हैं और वर्षा के आसार बने हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज प्रदेश में मौसम करवट बदल सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाये रहने और हल्की बौछारों के आसार हैं। जबकि, निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें व कहीं-कहीं ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है।
24 घंटे के भीतर पारा दो डिग्री सेल्सियस चढ़ा
दून में शुक्रवार को सुबह से ही चटख धूप खिली रही। हालांकि, दोपहर बाद आसमान में आंशिक बादल मंडराने लगे। इसके बावजूद अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ और 24 घंटे के भीतर पारा दो डिग्री सेल्सियस चढ़ गया। जो कि सामान्य से अधिक है। हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम बना हुआ है। वहीं, आसपास के क्षेत्रों में शाम से बादलों की आंख-मिचौनी शुरू हो गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाये रह सकते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है। प्रदेश में वर्षा के साथ ही कई स्थानों पर ओलावृष्टि होने की आंशका है। जबकि, निचले इलाकों में अंधड चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 36.0, 17.1
ऊधम सिंह नगर, 35.0, 13.1
मुक्तेश्वर, 26.6, 11.0
नई टिहरी, 26.4, 12.4
You may also like
-
आज केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी बाबा केदार की डोली, आठ क्विंटल फूलों से ओंकारेश्वर मंदिर की हुई सजावट
-
इस्कॉन के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी के निधन से भक्तों में शोक की लहर, दून में ली आखिरी सांस; वृंदावन में दी जाएगी समाधि
-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश, कहा-‘ डीएम रोजाना करें मॉनिटरिंग’
-
हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के बीच खुलेंगे चारों धाम के कपाट, CM धामी ने तैयारियों को लेकर दिए ये खास निर्देश
-
चारधाम यात्रा आरंभ होने से पहले ही सक्रिय हुए साइबर ठग, एसटीएफ ने 19 फर्जी वेबसाइट कराई बंद