ग्रीन गेम्स की थीम पर राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन करने के बाद सरकार अब 30 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही चारधाम यात्रा के लिए भी इसी तरह के कदम उठाने जा रही है। हरित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सिंगल यूज प्लास्टिक के निस्तारण को प्रभावित कदम उठाए जाएंगे तो यात्रा मार्गों व पड़ावों पर स्वच्छता पर विशेष जोर देने के साथ ही शौचालयों की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को चारधाम यात्रा की व्यवस्था को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार की जरूरत पर भी जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा पर देश-दुनिया की नजर रहती है। यात्रा को सरल, सुगम व सुरक्षित बनाने को हर स्तर पर कार्य किए जाने चाहिए। यह यात्रा राज्य की लाइफलाइन और आर्थिकी का बड़ा माध्यम है। पिछले साल यात्रा के दौरान सामने आई चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्ययोजना पर कार्य किया जाना चाहिए। यह सुनिश्चित होना चाहिए कि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा प्रारंभ होने से पहले यात्रा से जुड़ी सड़क, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही यात्राकाल में यातायात प्रबंधन व पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पंजीकरण की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाना चाहिए।
उन्होंने यात्रा मार्गों पर हेल्थ स्क्रीनिंग टेस्ट की व्यवस्था करने को भी कहा। साथ ही पैदल यात्रा मार्गों पर संचालित घोड़े-खच्चरों के गर्म पानी व चारे की उपलब्धता व स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा के लिए पशुपालन विभाग को निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं को अनावश्यक रूप से रुकना न पड़े, यह सुनिश्चित होना चाहिए। यातायात प्रबंधन की दृष्टि से यदि कहीं यात्रियों को रोकना भी पड़ेे तो वहां उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। यात्रा के दौरान हेली टिकटों की कालाबाजारी की शिकायतों पर भी मुख्यमंत्री ने गंभीर रुख अपनाया और निर्देश दिए कि विजिलेंस इसकी निगरानी कर संबंधित व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई करे।
You may also like
-
6000 जवान-ड्रोन से निगरानी, चारधाम आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए हाईटेक सिक्योरिटी
-
उत्तराखंड में अधिकारियों व कार्मिकों को संपत्ति का विवरण देना होगा अनिवार्य, मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश
-
सीएम धामी ने दिए निर्देश– अपात्रों के राशन, आधार व आयुष्मान कार्ड बनाने पर हो सख्त कार्रवाई
-
उत्तराखंड के हर जिले में स्थापित होंगे इनक्यूबेशन सेंटर, सरकार ने की वेंचर फंड की स्थापना
-
चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों ने किया मां भद्रकाली मंदिर में पूजन