प्रदेश में मंगलवार से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, नैनीताल व चंपावत में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को सुबह से दून में तेज धूप खिली रही। हालांकि, दोपहर बाद हल्के बादल छाने से गर्मी से कुछ राहत महसूस की गई। इस दौरान दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 32.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
बारिश के कारण यलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, चंपावत व नैनीताल जनपद के कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की वर्षा होने का अनुमान है। अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है। बुधवार से 18 अप्रैल तक हरिद्वार को छोड़कर सभी जनपदों में कहीं-कही हल्की वर्षा, ओलावृष्टि और घने बादल छाए रहने से पारा सामान्य के आसपास बना रहेगा।
You may also like
-
6000 जवान-ड्रोन से निगरानी, चारधाम आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए हाईटेक सिक्योरिटी
-
उत्तराखंड में अधिकारियों व कार्मिकों को संपत्ति का विवरण देना होगा अनिवार्य, मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश
-
सीएम धामी ने दिए निर्देश– अपात्रों के राशन, आधार व आयुष्मान कार्ड बनाने पर हो सख्त कार्रवाई
-
उत्तराखंड के हर जिले में स्थापित होंगे इनक्यूबेशन सेंटर, सरकार ने की वेंचर फंड की स्थापना
-
चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों ने किया मां भद्रकाली मंदिर में पूजन