विधानसभा सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की विवादित टिप्पणी के बाद उन पर लगातार हमलावर रही विपक्ष कांग्रेस उनके इस्तीफे को अपनी जीत के रूप में देख रही है। कांग्रेस ने अग्रवाल के इस्तीफे को उनके प्रायश्चित के रूप में उठाया गया कदम और उत्तराखंड की जीत बताया है। विधानसभा सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन के भीतर एक विवादित टिप्पणी कर दी थी। यद्यपि, पहले ही दिन उन्होंने इसे लेकर माफी मांग ली थी लेकिन दूसरे दिन सदन के भीतर यह मामला तूल पकड़ गया। कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला ने इस पर सदन के भीतर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। इसके बाद से ही कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाना शुरू कर दिया। इसे लेकर प्रदेश भर में विरोध शुरू हो गया। कांग्रेस ने भी इसे राजनीतिक मुद्दा बनाते हुए जगह-जगह कैबिनेट मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
यद्यपि कांग्रेस का विरोध सड़क से अधिक इंटरनेट मीडिया पर ही रहा। वह लगातार इस विषय पर मंत्री अग्रवाल के इस्तीफे की मांग करती रही। अब कैबिनेट मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं तो कांग्रेस इसे अपनी जीत के रूप में देख रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि इस विषय पर सभी ने मिलकर लगाई लड़ी है। अब राज्यपाल को उनका इस्तीफा जल्द स्वीकार करना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि यह प्रदेशवासियों व उनके स्वाभिमान की जीत है।
You may also like
-
6000 जवान-ड्रोन से निगरानी, चारधाम आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए हाईटेक सिक्योरिटी
-
उत्तराखंड में अधिकारियों व कार्मिकों को संपत्ति का विवरण देना होगा अनिवार्य, मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश
-
सीएम धामी ने दिए निर्देश– अपात्रों के राशन, आधार व आयुष्मान कार्ड बनाने पर हो सख्त कार्रवाई
-
उत्तराखंड के हर जिले में स्थापित होंगे इनक्यूबेशन सेंटर, सरकार ने की वेंचर फंड की स्थापना
-
चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों ने किया मां भद्रकाली मंदिर में पूजन