सुरा के शौकीनों के लिए होली का हुल्लड़ शराब के बिना अधूरा रहता है। ऐसे में इस बार की होली पर देहरादून में आठ करोड़ रुपये से अधिक की शराब गटकी गई। होली पर शराब की बिक्री का ग्राफ भी 54.63 प्रतिशत चढ़ गया।
जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह के अनुसार सामान्य दिनों में देहरादून में करीब पांच करोड़ रुपये की अंग्रेजी, देसी शराब के साथ ही बीयर की बिक्री की जाती है। वहीं, होली पर यह आंकड़ा आठ करोड़ रुपये को पार कर गया।
जिला आबकारी अधिकारी के अनुसार होली के दिन 14 मार्च को शराब की दुकानें शाम पांच बजे तक बंद रखी गई थीं। लिहाजा, शराब के शौकीनों ने होली से एक दिन पहले 13 मार्च को ही खरीदारी कर ली थी। देहरादून जिले में सामान्य दिनों में शराब की करीब एक लाख बोतलों की बिक्री की जाती है। होली से एक दिन पहले यह ग्राफ बढ़कर 1.77 लाख बोतलों को पार कर गया था। इस तरह कुल बिक्री की बात की जाए तो यह उछाल 77 प्रतिशत के करीब रहा।
बीयर के ग्राफ में सर्वाधिक उछाल
इस होली पर मौसम अपेक्षाकृत अधिक शुष्क रहा। इससे शराब के शौकीनों ने जमकर बीयर भी गटकी। आम दिनों में रोजाना बीयर की 25 हजार के करीब बोतलों की बिक्री की जाती है। होली के मद्देनजर यह बिक्री ढाई गुना बढ़कर 70 हजार बोतलों के करीब जा पहुंची।
You may also like
-
6000 जवान-ड्रोन से निगरानी, चारधाम आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए हाईटेक सिक्योरिटी
-
उत्तराखंड में अधिकारियों व कार्मिकों को संपत्ति का विवरण देना होगा अनिवार्य, मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश
-
सीएम धामी ने दिए निर्देश– अपात्रों के राशन, आधार व आयुष्मान कार्ड बनाने पर हो सख्त कार्रवाई
-
उत्तराखंड के हर जिले में स्थापित होंगे इनक्यूबेशन सेंटर, सरकार ने की वेंचर फंड की स्थापना
-
चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों ने किया मां भद्रकाली मंदिर में पूजन