Drunk Sunny Deol seen staggering on the streets of Mumbai? The actor himself told the truth
बॉलीवुड के गदर स्टार सनी देओल इस साल टॉप एक्टर्स में से एक रहे हैं. उनकी फिल्म ‘गदर 2’ ने 2023 की सबसे सफल फिल्म बनी. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर धमाल मचाया है. फिल्म के हिट होने के बाद सनी को कई मौकों पर सेलिब्रेशन करते देखा गया. अब अपने एक वीडियो के चलते एक्टर चर्चा में चल रहे हैं.
नशे में धुत सनी का वीडियो वायरल ( Drunk Sunny’s video goes viral)
सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें उनको नशे की हालत में मुंबई के जुहू की सड़कों पर लड़खड़ाते हुए देखा जा सकता था. वीडियो के सामने आने के बाद से फैंस के बीच हलचल मच गई थी कि आखिर सनी देओल को क्या हो गया है. कई यूजर्स वायरल वीडियो को देख परेशान हो रहे थे. तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो एक्टर का मजाक बना रहे थे.
एक यूजर्स ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘सनी देओल कहां घूम रहे रात को?’ वीडियो में आप सनी देओल को नशे में धुत गाड़ियों भरी सड़क पर लड़खड़ाते हुए देख सकते थे. वो रोड को क्रॉस करके एक ऑटो रिक्शा की तरफ जाते हैं. ऑटो रिक्शा का ड्राइवर सनी देओल की मदद करता है और उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर ले जाता है.
क्या है वायरल वीडियो का सच? ( What is the truth of the viral video)
अब सनी देओल ने इस वीडियो के पीछे का सच खुद सामने रख दिया है. सनी ने ट्विटर (अब X) पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो उन्होंने पर्दे के पीछे की कहानी दिखाई है. असल में सनी देओल अपनी फिल्म ‘सफर’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम सफर है. सनी की शेयर की वीडियो में आप उन्हें नशे में देख सकते हैं. उनके आसपास फिल्म का क्रू शूटिंग कर रहा है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘अफवाहों का सफर बस यहीं तक.’
सनी देओल को पिछली बार फिल्म ‘गदर 2’ में देखा गया था. तारा सिंह को दोबारा पर्दे पर देखकर फैंस बेहद खुश थे. इस फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी थे. फिल्म की कहानी तारा सिंह और उसके बेटे चरणजीत सिंह उर्फ जीते के बॉन्ड पर आधारित थी. दोनों मिलकर उनकी जान के पीछे पड़े पाकिस्तानी जनरल हामिद इकबाल को मजा चखाते हैं. फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी.
You may also like
-
अर्जेंटीना में भयानक तूफ़ान के दौरान रनवे पर 90 डिग्री घूम रहे विमान का ऐसा ही एक वीडियो आपके होश उड़ा देगा.
-
डिंपल यादव, शशि थरूर, कार्ति चिदंबरम और मनीष तिवारी समेत 49 सांसद निलंबित; संसद अध्यक्ष ने उठाया एक और बड़ा कदम.
-
प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति को फोन किया, 20 साल से मैं भी ये अपमान सह रहा हूं’ मिमिक्री पर जताया दुख
-
देहरादून प्रांतीय अध्यक्ष जगमोहन इंद्रजीत सिंह बने महामंत्री
-
देहरादून से 250 KM दूर पहाड़ के स्कूल में बच्चों की विज्ञान/समाजिक विज्ञान/गणित की अद्भुत प्रदर्शनी: DBCA Sankla