बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्राइवेट मदरसों को सील करने की धामी सरकार की कार्रवाई को आड़े हाथ लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने धामी सरकार को नसीहत भी दी है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा पहले कुछ मजारों व धार्मिक स्थलों को ध्वस्त किए जाने के बाद अब राजधानी देहरादून में 11 प्राइवेट मदरसों को सील किए जाने की खबर की काफी चर्चा है। सरकार धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाली ऐसी द्वेषपूर्ण व गैर सेक्युलर कार्रवाईयों से जरूर बचें।
कांशीराम की जयंती पूरे मिशनरी भावना के साथ मनाने की अपील
वहीं मायावती ने कार्यकर्ताओं से आगामी 15 मार्च को कांशीराम की जयंती पूरे मिशनरी भावना के साथ मनाने की अपील की है। पार्टी के इन कार्यक्रमों को लेकर लखनऊ स्थित ’बहुजन समाज प्रेरणा केन्द्र’ जहां उनका अस्थि कलश स्थापित है व यूपी स्टेट कार्यालय में शुक्रवार को उन्होंने दौरा व निरीक्षण किया।
मदरसों को सील करने के समर्थन में निकाली रैली
देहरादून: प्रशासन की ओर से मदरसों को सील करने की कार्रवाई के समर्थन में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली। इस दौरान प्रशासन का आभार जताया। राजा रोड स्थित कार्यालय से हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्रित हुए। यहां से जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली। इसके बाद प्रशासन की कार्रवाई के समर्थन में नारेबाजी की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जिलाधिकारी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
You may also like
-
गौमाता की पूजा कर मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों की समृद्धि की कामना, गौ-संवर्धन को बताया आत्मनिर्भरता से जुड़ा विषय
-
न्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी: राजाजी में 15 नवंबर से सफारी सीजन का आगाज़
-
केदारनाथ धाम शीतकालीन प्रवास की ओर, कल कपाट होंगे बंद..
-
रजत जयंती पर चमकेगा उत्तराखंड का दिल, देहरादून में होंगे भव्य उत्सव
-
शहर का दिल अब भी खामोश, करोड़ों खर्च करने के बावजूद नतीजा सिफर